कोरोना न्यू अपडेट! संक्रमण लगातार बढ़त की ओर- संख्या हुई 1864

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में कल वुधवार को 63 और फिर आज प्रातः कल की बढ़ी संख्या में 24 संक्रमितों की बढ़ोत्तरी पायी गयी जिसके चलते कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1864 हो गयी है।इस प्रकार कल पाये गये कुल संकँरमितों की संख्या बढ़कर 87हो गयी है।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि 1864 में से आज 68 डिस्चार्ज लोगों के साथ डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 869 हो चुकी हैं और 366 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 13 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान समय में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 592 के स्थान पर बढ़कर 616 हो गयी है।
कल शाम तक नये पाए गए मरीजों में से सर्वाधिक संख्या नंदगंज की रही। नन्दगंज में 15 मरीज पाए गए तो वहीं रामपुर सैदपुर में 9, नवली में 7, सुकहा कासिमाबाद में 6, मुहम्मदाबाद व सैदपुरमें 5- 5, पुलिस लाइन में 3 तथा ददरी घाट,बरहपुर,दुल्लहपुर, देवापार सादात व रामपुर उर्फ सलेमपुर में दो -दो संक्रमित पाए गये। इसी प्रकार जमालपुर मुहम्मदाबाद, शास्त्री नगर, गाजीपुर, खालिसपुर, लोचाइन, त्रिलोकपुर, इंदौर कासिमाबाद,सोनबरसा कासिमाबाद, सिहोरी, चांड़ीपुर, बालापुर, अतरसुआ नंदगंज, मरदह, देवा, फतेहपुर कासिमाबाद, बासुदेवपुर कासिमाबाद, मतसा जीवपुर, बजरंग कॉलोनी जमानियां, शेरपुर कला, न्यू मार्केट सदर, बड़ीबाग कॉलोनी तथा सलारपुर, औड़िहार, जखनियां, हथौड़ा रामपुर, लोदीपुर सैदपुर व सोनवल में एक-एक मरीज पाए गए हैं।

इसी प्रकार……….
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। कल बुधवार को अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 4583 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 4583 नए रोगियों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब 1 लाख 36 हजार 238 हो गई है। इसमें से 84 हजार 661 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 49 हजार 347 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज जारी है। प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना के कारण अभी तक कुल 2230 लोगों की मौत हुई है।

इसी प्रकार………………
# बिहार प्रांत मे –
कुल संक्रमित – 90,553 (24 घंटे में 3741)
एक्टिव मरीज -30,010
रिकवर – 60,068 (24 घंटे में 3029)
मृत्यु – 474 (24 घंटे में 09)

# देश में –
कुल संक्रमित -23,96,471(24 घंटे में 67,066)
एक्टिव मरीज – 6,51,999
रिकवर – 16,95,860(24 घंटे में 57,759)
मृत्यु – 47,138(24 घंटे में 950)


# विश्व में –
1कुल संक्रमित – 20.4 M(24 घंटे में 218K)
एक्टिव मरीज – 7.8 M
रिकवर – 12.6 M
मृत्यु – 745K (24 घंटे में 4,486)

Visits: 200

Leave a Reply