शत प्रतिशत रहा परीक्षाफल

गाजीपुर। सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूलपरीक्षा में मनिहारी क्षेत्र के प्रियंका मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल यूसुफपुर (खड़वा) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नया इतिहास रच दिया है। शिक्षार्थियों को उत्तम शिक्षा व्यवस्था के साथ ही साथ सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों व सरोकारों से जोड़ते हुए विद्यालय परिवार ने छात्रों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का वीणा उठाया था। यह विद्यालय परिवार की मेहनत का ही नतीजा रहा कि अपने प्रथम सत्र में ही इस विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। इसमें वाजिदपुर निवासी हरिओम भारद्वाज पुत्र ब्रजनाथ भारद्वाज ने 95.5 फिसदी अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है, वही खतीरपुर निवासी हिमांशु बक्स पुत्र संजय कुमार ने 89.8 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा सिंहनाथपुर निवासिनी सौम्या दुबे पुत्री धनंजय दुबे ने 89.5 प्रतिशतअंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
    प्रबंधक कृष्ण दत्त द्विवेदी ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र हरिओम भारद्वाज को मिष्ठान खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की। उन्होंने परीक्षार्थियों की इस सफलता का राज शिक्षकों तथा परीक्षार्थियों की लगन तथा कड़ी मेहनत का परिणाम बताते हुए शिक्षकों तथा परीक्षार्थियों को उनकी मेहनत के लिए साधुवाद दिया। विद्यालय परिवार के शिक्षकों ने छात्रों की सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए उन्हें सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के मनीष कुमार सिंह, पद्माकर दुबे,महेश शर्मा तथा इश्तियाक अंसारी आदि प्रमुख रहे।

Visits: 216

Leave a Reply