नाग पंचमी आज

वाराणसी। सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि नाग पंचमी के त्योहार के रूप में मनाई जाती है। इस वर्ष 2020 में यह त्योहार आज 25 जुलाई को है। आज शनिवार को शिव योग में नाग पंचमी पूजा का एक विशेष योग उपस्थित हो रहा है। इस योग में आदि देव महादेव व नागों से पूजा उत्तम और कल्याणकारी होती है। पौराणिक मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नाग-नागिन की पूजा करने से विषैले जीव-जंतुओं से रक्षा होती है।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस वर्ष नाग पंचमी का त्योहार उत्तरा फाल्गुनी और हस्त नक्षत्र के प्रथम चरण के दुर्लभ योग में बन रहा है।इसके साथ ही नाग पंचमी को मंगल वृश्चिक लग्न में होंगे। इस योग में कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए पूजा का विधान शास्त्रों में वर्णित है।
पूजन के लिए –
नाग पंचमी के दिन शुभ मुहूर्त में भगवान महादेव और पार्वती की विधि-विधान से पूजन करें। इसके बाद महादेव का रुद्राभिषेक करें,तत्पश्चात नाग-नागिन की मिट्टी की प्रतिमा बनाकर दूध, अक्षत, फूल, चंदन और मिष्ठान अर्पित करें। पूजन साम्रगी अर्पित करे। इसके बाद भगवान शिव से बाधाओं को दूर करने का निवेदन करें।

पंचमी तिथि मुहूर्त-
24 जुलाई अपरान्ह से 4.10 मिनट से 25 जुलाई को दोपहर 1.55 मिनट तक

पूजन के लिए शुभ मुहूर्त-
सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 9बजकर 17 मिनट तक और दोपहर में 11 बजकर 29 बजे से 12 बजकर 30 मिनट तक।

Views: 73

Leave a Reply