कोरोना नवीन अपडेट – बढ़ती जा रही कोरोना संक्रमितों की संख्या

गाजीपुर। जनपद में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के क्रम में बीते 24 घंटो के दौरान कोविड-19 के कुल 26 और फिर 22 नए मामले सामने आने के साथ ही जिले में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 708 हो गई है। इनमें से 207 लोगों का संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है जबकि 492 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। वहीं कोरोना से संक्रमित एवं उपचार के दौरान अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है।
कल शुक्रवार को प्राप्त जिले के कुल 48 नए संक्रमित मरीजों में शहर के कोट मुहल्ले में अट्ठारह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमानियां में तीन व भवानीपुर व नवकापुरा लंका में दो संक्रमित व्यक्ति पाये गये। इसके साथ ही , सिलाई बालापुर मुहम्मदाबाद, अपउली, सिकंदरपुर, कालूपुर रेवतीपुर, फतेहपुर, कुसंही रामपुर, भवानीपुर, गौसपुर बुजुर्गा,भट्टी मुहल्ला मुहम्मदाबाद, बाराचवर,डिहवां बासुदेवपुर, लट्टूडीह करिमुद्दीनपुर,माही, नेवादा दुबियां,मजूई सादात, टाउनहाल,कटिया धरमपुर करंडा, पुलिस लाइन, एसपी आवास,आमघाट सहकारी कालोनी, सराय मनिहारी, अन्धऊं तथा थाना नंदगंज में एक-एक मरीज पाए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते हुए कोरोना रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है। शुक्रवार को रात आठ बजे तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 2712 नए मामले सामने आए हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने शुक्रवार को बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 2712 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 60 हजार 771 हो गई है। इसमें से 37 हजार 712 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 21 हजार 711 सक्रिय मामले हैं। कोरोना के कारण उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 1348 लोगों की मौत हो चुकी है।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने वाले स्वास्थ्य विभाग के मंत्री स्वयं कोरोना की गिरफ्त में आ गए हैं। मंत्री जय प्रताप सिंह ट्रू नेट मशीन से जांच में कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। उन्होंने स्वयं इसकी पुष्टि की है।कहा कि लखनऊ के गोमती नगर स्थित घर में ही आइसोलेट हूँ।चिकित्सकों ने 10 दिन तक आइसोलेट रहने के लिए सलाह दी है
लैब टेस्ट के लिए भी नमूना भेजा जा रहा है।मैं पूरी तरह से स्वस्थ और ठीक हूँ। फिलहाल किसी तरह का कोविड लक्षण नजर नहीं रहा है।

इसी प्रकार देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 48895 कोरोना संक्रमित मिले हैं और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 13,37,022 हो गई। इसमें 4,55,089 मामले सक्रिय हैं। इस दौरान 761 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 31,406 हो गई है। पिछले चौबीस घंटों में 32514 लोगों के इलाज के बाद स्वस्थ होने के साथ अब तक कुल 8,50,107 मरीज कोरोना को हरा कर वापस अपने घरों को लौट चुके हैं।

 बताते चलें कि पूरे विश्व के जारी आंकड़ों के अनुसार.............

विश्व के कुल संक्रमितों की संख्या 1,57,47,226 ,एक्टिव केसों की संख्या 55,09,055 है। इसके साथ ही ठीक हुए मरीजों की संख्या 95,99,890 हो गयी है तो वहीं 6,38,281 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Visits: 217

Leave a Reply