कोरोना ! 25 नए मामलों के साथ संख्या हुई 621

गाजीपुर । प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के क्रम में कल मंगलवार को कोविड-19 के कुल 25 नए मामले सामने आने के साथ ही जिले में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 621 हो गई है। कल नये पाए गए 25 मरीजों में सर्वाधिक संख्या शहर के मिश्र बाजार में पाई गई, जहां एक ही दिन में 12 मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही एसपी ऑफिस,पुलिस लाइन तथा जिला अस्पताल में भी एक एक संक्रमित पाए जाने से सरकारी महकमा में भी खलबली मची हुई है। इसके साथ ही मार्किंगगंज में तीन तथा यूसुफपुर मुहम्मदाबाद, महुआबाग, निजामपुर अरखपुर, मरदा, देवकली में एक-एक मरीज पाए गए हैं।
वर्तमान में एक्टिव 226 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 387 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। सूत्रों ने बताया कि गाजीपुर में कोरोना से संक्रमित एवं उपचार के दौरान अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है।

उत्तर प्रदेश से प्राप्त जानकारी के अनुसार…..
** लखनऊ से प्राप्त सूचना के अनुसार
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार की शाम उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2128 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 53 हजार 288 हो गई है। इसमें से पिछले चौबीस घंटों में स्वस्थ हुए 1024 मरीजों के साथ कुल 31 हजार 855 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 20 हजार 204 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वहीं राज्य में पिछले चौबीस घंटों में 37 मरीजों की मृत्यु के साथ के मृतकों की कुल संख्या 1229 हो गयी है।

केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार………
आज रात बारह बजे तक देश में कुल संक्रमितों की संख्या पिछले 24 घंटे में
39,172 मरीजों की बढ़त के साथ 11,94,085 हो गई है। इसमें संक्रमित मरीजों की संख्या 4,12,517 है। पिछले 24 घंटों में डिस्चार्ज किये गये 27,589 लोगों के साथ स्वस्थ हो कर वापस लौटने वालों की संख्या 7,52,393 हो गयी है। वहीं नये 671 मृतकों के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 28,770 हो गयी है।

Visits: 150

Leave a Reply