एहतियात! मास्क व सोशल डिस्टेंसिग से करें कोरोना से बचाव,नोडल अधिकारी ने जाना जिले का हाल

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दो दिवसीय लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य तथा पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह द्वारा शासन के निर्देश पर शहर में भ्रमण कर लोगों को लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने तथा मास्क लगाने के लिए जागरूक किया गया। बिना मास्क तथा बिना हेलमेट पहने सड़कों पर अनावश्यक घूम रहे वाहन चालकों का चालान करते हुए लोगों में मास्क का वितरण किया गया।
इसके साथ ही पूरे शहर को सेनीटाइज किए जाने के क्रम में कोतवाली थाना क्षेत्र के बंधवा मलिन बस्ती को सेनीटाइज किया गया।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश शासन से नामित नोडल अधिकारी समीर वर्मा सचिव लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला अस्पताल में बने कोरोना वार्ड का निरीक्षण किया गया तथा कोरोना वायरस से संबंधित तैयारियों की जानकारी ली गई। इसके बाद उन्होंने एसजीएम पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज सहेडी में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने सेंटर में भर्ती लोगों से उनके स्वास्थ्य तथा उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।देखें वीडियो…

Visits: 57

Leave a Reply