प्रदेश में हर हफ्ते दो दिन रहेगा पूर्ण लाक डाउन

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने हफ्ते में दो दिन सम्पूर्ण लॉक डाउन का निर्णय लिया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने टीम-11 के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बैठक में फैसला लिया गया कि हफ्ते में पांच दिन ही सरकारी और निजी दफ्तर खुलेंगे। इसके अतिरिक्त दो दिन बाजार, शहरी और ग्रामीण हाट व अन्य व्यावसायिक संस्थान बंद रहेंगे। इस दौरान आवश्यक वस्तुएं और सेवाएं जारी रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने अभी 55 घंटे का लॉकडाउन लगाया है जो कल सुबह समाप्त जायेगा। कल सोमवार से सब कुछ अनलॉक होगा। इसके बाद आगामी शुक्रवार की रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू होगा। अगर इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आती है तो यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी।

Visits: 392

Leave a Reply