अवैध असलहा व चोरी की आठ बाइकों संग चार वाहन चोर गिरफ्तार

गाजीपुर। खानपुर थाना पुलिस ने स्वाट टीम के सहयोग से वाहनचोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की आठ बाइकें, एक मोबाइल सेट व अवैध तमंचा मय कारतूस व डूप्लीकेट चाभियों का गुच्छा भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने आज अपने कार्यालय में पत्र प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि अपराधों की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ में जुटी संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रात में क्षेत्र के शादी-वादी तिराहे से चार संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया। जामा तलाशी में उनके पास से अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ। कड़ाई से पूछताछ पर उन्होंने वाहनचोरी में लिप्त होना स्वीकार किया। पुलिस टीम ने उनकी निशानदेही पर कुल आठ बाईकें बरामद की। अभियुक्तों ने बताया कि वे चोरी की बाइक बेचने वाराणसी जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में अमन यादव उर्फ बंगी उर्फ द्वारिका यादव निवासी बारी सिधौना थाना खानपुर, लव यादव उर्फ रुद्रा पुत्र रामचंद्र यादव निवासी गोपालपुर थाना खानपुर, संदीप यादव उर्फ सत्या यादव पुत्र निरहू यादव निवासी सवना थाना खानपुर तथा पिंटू यादव पुत्र गणेश यादव निवासी कैथवलिया माहपुर थाना सैदपुर गाजीपुर रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर पुलिस टीम ने विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में स्वाट टीम प्रभारी श्यामजी यादव, थानाध्यक्ष खानपुर शशिचन्द चौधरी, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह व गोविंद मौर्य सहित आरक्षी गण शामिल रहे।पुलिस अधीक्षक ने इस कामयाबी पर पुलिस टीम को ₹10000 से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। देखें वीडियो…….

Views: 70

Leave a Reply