एएसआई की मौत ! उठी जांच, आर्थिक सहायता और एक सदस्य को नौकरी की मांग

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मुख्य लिपिक के पद पर तैनात सहायक उप निरीक्षक
गणेश प्रसाद मौर्य की मौत को संदिग्ध मानते हुए उनके परिजनों ने उनके मौत की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग मुख्यमंत्री से की है। उन्होंने गहरी
साजिश के तहत एएसआई की हत्या की आशंका जतायी है।
उल्लेखनीय है कि सहायक उप निरीक्षक
गणेश प्रसाद मौर्य मिर्जापुर जिले के निवासी थे। वर्तमान में उनकी तैनाती पुलिस अधीक्षक कार्यालय में थी और वह शास्त्री नगर में किराए के मकान में रहते थे। वहीं उसी मकान में उनका गत 27 जून को सुबह फंदे पर लटकता शव पाया गया था।
जन अधिकार पार्टी ने उनकी मौत को संदिग्ध मानते हुए उच्चस्तरीय जांच कराकर घटना की वास्तविकता का खुलासा करने की मांग की है। जन अधिकार पार्टी मिर्जापुर मंडलाध्यक्ष भागीरथी सिंह मौर्य ने मुख्यमंत्री सहित पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर को पत्रक देकर गणेश प्रसाद मौर्य की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषियों को दंडित कराने तथा उनके परिवार को पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी उपलव्ध कराने की मांग की है।

Visits: 54

Leave a Reply