भारत सरकार-एटर्नी जनरल, सॉलीसीटर जनरल तथा एडीशनल सॉलीसीटर जनरल के पद पर मिली तैनाती

नई दिल्ली, भारत सरकार द्वारा वरिष्ठ एडवोकेट के.के. वेणुगोपाल को पुनः महान्यायवादी(अटॉर्नी जनरल) नियुक्त किया गया है।
इसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा तुषार मेहता को सॉलीसीटर जनरल तथा सभी पांच एडीशनल सॉलीसीटर जनरल (एएसजी) विक्रमजीत बनर्जी, अमन लेखी, माधवी दिवान, केएम नटराज तथा संजय जैन को सर्वोच्च न्यायालय हेतु 3 साल के लिए पुनः नियुक्ति दी है। इसी प्रकार बांबे उच्च न्यायालय के लिए एडीशनल सॉलीसीटर जनरल (एएसजी) के रुप में अनिल सी.सिंह व पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय के लिए सत्यपाल जैन को
एडीशनल सॉलीसीटर जनरल (एएसजी)नियुक्त किया गया है।
अगली कड़ी में, छह वरिष्ठ अधिवक्ताओं को
सर्वोच्च न्यायालय हेतु एडीशनल सॉलीसीटर जनरल (एएसजी)नियुक्त किया गया है जिसमें
बलवीर सिंह, सूर्य प्रकाश वी.राजू,रुपीन्दर सिंह सूरी,एन.वेंकटारमन, जयंत सूद तथा ऐश्वर्या भाटी हैं।
इसी क्रम में विभिन्न उच्च न्यायालयों हेतु पांच वरिष्ठ एडवोकेट को एडीशनल सॉलीसीटर जनरल (एएसजी) पद पर नियुक्त किया गया है।इसमें वाई जहांगीर दस्तूर को कोलकाता उच्च न्यायालय, चेतन शर्मा को दिल्ली उच्च न्यायालय, आर. शंकरानारायणन को मद्रास उच्च न्यायालय, कृष्णानंद सिंह को पटना उच्च न्यायालय तथा देवांग गिरीश व्यास को गुजरात उच्च न्यायालय हेतु नियुक्ति दी गई है।

Visits: 57

Leave a Reply