हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से शिक्षा प्रेरक की मौत

गाजीपुर,10 जून 2020। विद्युत विभाग की घोर लापरवाही की कीमत आज नोनहरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के एक व्यक्ति को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
बताया गया कि नोनहरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी लल्लन कुशवाहा उम्र 40 वर्ष, बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षा प्रेरक के पद पर कार्यरत थे। वे आज पशुओं के लिए हरा चारा काटकर अपने सिर पर रखकर घर लौट रहे थे तभी उपर से गुजर रहे हाईटेंशन बिजली का लटकता तार चारे से छू गया। इसके चलते विद्युत तार की चपेट में आकर वह तड़पने लगे। यह देखकर खेतों में काम कर रहे लोग भागते हुए वहां पहुंचे और किसी तरह उसे तार से छुड़ाया परन्तु तब तक लल्लन की वहीं मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही गांव में सनसनी फैल गई और उनके परिवार में हाहाकार मच गया। पत्नी निर्मला, पुत्र अभय,चिंटू व पुत्री आंचल की चित्कार से वहां उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयी। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी कासिमाबाद, लेखपाल सत्येन्द्र कुशवाहा तथा थानाध्यक्ष नोनहरा ने घटना की जानकारी ली। नोनहरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया।

Views: 74

Leave a Reply