कल से खुलने वाले स्थलों के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर,किया जागरूक

गाजीपुर, 07 जून 2020। धार्मिक स्थलों, रेस्टोरेंट, होटल और शॉपिंग मॉलों के खोले जाने के सम्बन्ध में लागू हो रहे नए दिशा निर्देशों के मद्देनजर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य तथा पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह द्वारा, राइफल क्लब सभागार में, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, शहर के संभ्रांत लोगों तथा अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश व जानकारी दी।
अधिकारी द्वय ने उपस्थित लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करने, बाहर निकलने पर फेस मास्क लगाने तथा कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए सेनेटाइजर का उपयोग करने तथा हाथों को साबुन व साफ पानी से अच्छी तरह साफ करने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना से डरने की नहीं बल्कि जागरूक होकर उससे बचने की आवश्यकता है। यदि सभी लोग स्वयं जागरूक हो जायें और भीड़ भाड़ में जाने से बचें और अति आवश्यक होने पर दो गज की दूरी का पालन करें और इसके लिए अपने अपने परिवार को जागरूक कर दें तो कोरोना से बचे रह सकते हैं। देखें वीडियो…….

वेवसाईट …..

Visits: 114

Leave a Reply