फेश शील्ड मास्क का वितरण

प्रयागराज, 07 जून 2020। गंगा विचार मंच की प्रांत संयोजक अनामिका चौधरी के नेतृत्व में गंगा विचार मंच द्वारा दशाश्वमेध घाट पर आज रविवार को सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को कोरोना से बचाव के लिए एल जी कंपनी द्वारा फेश शील्ड मास्क का वितरण किया गया।
नोडल अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने अनामिका चौधरी को 50 नग फेश शील्ड प्रदान कर लोगों के बीच वितरण किया। इस अवसर पर अनामिका चौधरी ने सौरभ श्रीवास्तव को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अनामिका चौधरी सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश ने सभी उपस्थित जन समुदाय को कोरोना से बचने के लिए सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें, सेनेटाईजर, साबुन से अपने हाथों को बार बार धुलते रहे। कोरोना से बचने के लिए मात्र एक ही विकल्प है कि समय- समय पर हाथों को साबुन से कई बार 20 सेकेंड तक धुलते रहें। गंगा घाट पर घाटियाँ, नाविक, सब्जी, माला- फूल विक्रेताओं को मास्क का वितरण किया तथा कम से कम दो गज की दूरी आपस में बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अभियान में कैप्टेन सुनील निषाद,नीलम शुक्ला, दीप्ति योगेश्वर सहित गंगा विचार मंच के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Visits: 22

Leave a Reply