वर्चुअल सभा ! कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने की वार्ता

गाजीपुर, 04 जून 2020। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर आज गाजीपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं तथा समाज के लोगों से विडियों कांफ्रेंसिंग(बर्चुवल सभा) के माध्यम से मुखातिब होकर कोरोना के संघर्ष में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे देश पूरी तरह से सुरक्षित है। इस वैश्विक महामारी मे सार्वाधिक प्रभावित होने वाले किसान, मजदूर, ठेला,खोमचे लगाकर जीवन पालने वाले लोग हुए है। जिनके अभिरक्षा मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ कर उनके हौसलों को बुलंद किया है।उन्होंने बताया कि समाज के 8671781 लोगों को विधवा,दिव्यांग, वृद्धा एवं अन्य पेन्शन का तत्काल लाभ दिया जा रहा है।
एवं प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रधानमंत्री के आदर्शों का पुरी तरह से पालन किया और प्रदेश के सभी प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार की व्यवस्था की जा रही है। हम प्रयासरत है कि प्रवासी मजदूरों को कहीं अन्य भटकने नहीं देंगे। हम इस पर काम कर रहे हैं। हम अपने मध्यम,लघु एवं कुटीर उद्योगों को मजबूत कर सबके लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे।
कार्यक्रम के अंत मे मंत्री अनिल राजभर ने बारी बारी से सामाजिक समस्याओं से अवगत होकर उसके त्वरित निस्तारण के प्रति आश्वस्त किया। इस दौरान काशी क्षेत्र पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष इन्द्रदेव कुशवाहा, सुरेश बिंद,मंयक जायसवाल,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,जयप्रकाश सिंह कुशवाहा, मनोज राजभर सहित आदि अन्य सैकड़ों लोग जुडे रहे।
बर्चुवल सभा की अध्यक्षता भाजयुमो काशी क्षेत्र अध्यक्ष राजेश भारद्वाज ने किया।

Visits: 64

Leave a Reply