रेलवे ट्रैक पर प्रेमी युगल ने मौत को लगाया गले

गाजीपुर,28 मई 2020। दो दिनों से क्षेत्र में घुम रहे प्रेमी युगल ने आज ट्रेन के सामने कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर दी।
यह दर्दनाक हादसा नोनहरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर अटवा हाल्ट रेलवे स्टेशन के करीब आज सुबह हुआ।
जानकारी के अनुसार, करीब आठ बजे एक रेल इंजन गाजीपुर की ओर जा रहा था, उसी दौरान प्रेमी युगल रेलवे पटरी पर उसके सामने कूद पड़े। इससे दोनों सिर में गम्भीर चोट लगने से मौत के आगोश में समा गये। देखते ही देखते रेलवे ट्रैक पर लोगों की भीड़ लग गयी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना से पुलिस को अवगत कराया। सुचना पर अटवा मोड़ चौकी प्रभारी विजय कान्त द्विवेदी तथा नोनहरा थानाध्यक्ष बृजेश शुक्ला मौके पर पहुंचे। रेलवे सुरक्षा बल के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शवों की तलाशी में मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त किशन कुमार राजभर 17 वर्ष वाराणसी के रूप में की। पुलिस को शवों की तलाशी में यूबीआई का एटीएम, प्रेम पत्र तथा कागज में लिपटा सूखा गुलाब का फूल व बंद पड़ा मोबाइल व नगद सत्तर रुपये भी मिले। उसी दौरान उसी ट्रैक पर छत्रपक्ति शिवाजी टर्मिनल से श्रमिक स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी को जा रही थी, जिसको पुलिस और ग्रामीणों की मदद से लाल कपड़ा दिखा कर रोका गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया। बाद में युवती की पहचान आरती यादव 18 वर्ष पुत्री सुरेंद्र यादव निवासी बनकट थाना बिरनो, गाजीपुर के रुप में हुई। पता चला कि मृत युवक किशन राजभर पुत्र फूलचन्द्र राजभर वाराणसी का निवासी था। वह आरती के पिता सुरेंद्र यादव के गाजीपुर-मऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंतरा गांव के पास चार पहिया वाहनों के गैरेज पर काम करता था और गत दो साल से वह गैरेज पर ही नियमित रह रहा था। इसी बीच किशन व आरती में नजदीकियां बढ़ गयीं थीं। इधर दोनों के फरार होने के बाद आरती के परिजनों ने काफी खोजबीन की परन्तु कोई पता नहीं चला था।

Visits: 137

Leave a Reply