आठ नये कोरोना संक्रमितों के मिलने से कुल संख्या पहुंची 84, उन्नीस हुए स्वस्थ

गाजीपुर, 26 मई 2020। जिले में सोमवार 25 मई को कोरोना वायरस के आठ नये प्रवासियों के संक्रमित मिलने से अब कुल मरीजों की संख्या 84 हो गई है।
जिला कोरोना प्रभारी डा. स्‍वतंत्र कुमार ने बताया कि जांच हेतु भेजे गए सैंपल में से कुल 30 मरीजों की जांच रिपोर्ट सोमवार को मिली है। जिसमें से 8 प्रवासी संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी नए संक्रमित मरीजों को विशेष इलाज के लिए मुहम्मदाबाद के कोविड लेबल वन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इन नये मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है। इनमें से वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों में से जिले के 19 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज 51 संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच के लिए वाराणसी भेजा गया है। वर्तमान में जिले में कोरोना के पाजीटिव मरीजों की संख्या 65 हो गई है। संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले में कुल 34 हॉटस्पॉट बनाए गए है।
उल्लेखनीय है कि जनपद में अब तक कुल 2085 लोगों के संदिग्ध होने पर उनके सैम्पल जांच हेतु भेजे गये। इसमें से अबतक 1540 मरीज नेगेटिव पाए गए और वर्तमान में 65 मरीज पॉजिटिव हैं शेष 450 मरीजों के सैंपल की अभी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
बताते चलें कि देश में कुल प्रभावित मरीजों की संख्या एक लाख 44 हजार 850 पहुंच चुकी है। इनमें से 60706 इलाज के बाद स्वस्थ और 4172 लोग मृत हो चुके हैं। वर्तमान में 80061 की चिकित्सा जारी है।

Visits: 202

Leave a Reply