दहशत ! रेल भवन दो दिन के लिए हुआ सील

नई दिल्ली,26 मई 2020। कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव में आये रेल भवन को सेनेटाइज करने के लिए दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
बताते चलें कि रेल मुख्यालय की इस इमारत में एक पखवारे के भीतर ही पांच लोग संक्रमित पाये जा चुके हैं। सूत्रों के अनुसार 19 मई तक कार्यालय में ड्यूटी करनेवाला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पच्चीस मई को को कोरोना पाजीटिव मिला। इससे पूर्व वहां एक महिला अधिकारी जो 20 मई को कार्यालय आयीं थी, वे भी संक्रमित पायी गयीं। वह रेलवे मुख्यालय में एक सप्ताह के भीतर पाया जाने वाला चौथा मामला था।
रेल भवन के पांच लोगों के कोरोना पाजीटिव होने के चलते जहां रेल भवन को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया वहीं संक्रमितों के सम्पर्क में आये अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके घर में पृथक-वास में भेज दिया गया है।
देखें आदेश….

Visits: 36

Leave a Reply