प्रवासी मजदूरों पर चढ़ा  ट्रक , तीन की मौत

मिर्जापुर, 22 मई 2020। जिले के लालगंज क्षेत्र में सड़क के किनारे साे रहे प्रवासी मजदूरों पर अनियंत्रित ट्रक के चढ़ जाने से जहां तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल हो गये । बताया गया है कि इनोवा गाड़ी से प्रवासी मुंबई से बिहार के गोपालगंज जा रहे थे। रात में वे लालगंज क्षेत्र के बसही के पास में सड़क के किनारे इनोवा खड़ी कर बगल में सोने चले गये। रात में करीब तीन बजे, लालगंज की ओर से आ रहा डंपर ( एमपी 39 एच 2206 ) अनियंत्रित होकर सड़क से उतरते हुए सो रहे यात्रियों पर जा चढ़ा।हादसे के बाद वहां लोगों की चीख पुकार मच गयी। आवाज सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश में जुट गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस नेे राहत कार्य शुरू किया। मृतकों में राजू सिंह 26 वर्ष निवासी खोमारीपुर थाना फैजुल्लाहपुर जिला गोपालगंज बिहार, सौरभ कुमार 23 वर्ष निवासी फैजुल्लाहपुर गोपालगंज बिहार तथा अमित सिंह 26 वर्ष निवासी बैकुंठपुर गोपालगंज बिहार के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया। शेष बचे यात्रियों में मुन्ना सिंह निवासी गोपालगंज, रोहित विशाल एवं विक्रम निवासीगण राज पाकड़ निवासी हाजीपुर वैशाली हादसे में बालबाल बच गये। मुन्ना सिंह की तहरीर पर लालगंज थाने पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने डंपर चालक रामबरन 46 वर्ष निवासी जलालपुर औरंगाबाद बिहार को गिरफ्तार कर डंपर को कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की विधिक कारर्वाई में जूटी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई से गोपालगंज, बिहार जा रहे प्रवासी कामगारों की इस दुर्घटना में हुई मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 02-02 लाख की आर्थिक मदद प्रदान करने तथा इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने, दिवंगतों के पार्थिव शरीर को बिहार भेजने के दिए अधिकारियों को उचित प्रबंध के निर्देश दिये।

Views: 43

Leave a Reply