*जामा मस्जिद इंतेजामिया कमेटी की अपील “अलविदा व ईद की नमाज़ घर पर करें अदा”

प्रयागराज, 22 मई 2020। शहर की जामा मस्जिद इंतेजामिया कमेटी तथा पूर्व शहर काजी मकबूल साहब ने लॉक डाउन-4 के चलते सभी मुस्लिम भाई अलविदा और ईद की नमाज़ शरई हुक्म के अनुसार अपने अपने घरों पर अदा करने की अपील की है।
उनके द्वारा जारी अपील को सेंट्रल पीस कमेटी अध्यक्ष अब्दुल अज़ीम चाँद मियाँ ने मुस्लिम भाइयो तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पीस कमेटी के जाबाज़ वालेंटियर्स को सौंपी है। पीस कमेटी के प्रवक्ता मो. इकबाल अंसारी ने नगर वासियों को अलविदा व ईद की अग्रिम शुभकामनाये पेश करते हुए कहा कि हमे शत प्रतिशत सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करना है। मीडिया प्रभारी फ़िरोज़ आलम खान ने मुस्लिम भाइयो से निवेदन किया है कि लॉक डाउन-4 होने के कारण सभी धार्मिक स्थल बंद है इसलिए सभी मुस्लिम भाई अलविदा और ईद की नमाज़ शरई हुक्म के अनुसार अपने अपने घरों पर अदा करे।ईद के दिन न गले मिले न हाथ मिलाए। साथ ही उन्होंने शांति एकता व भाईचारा कायम करने की भी दरख्वास्त की है। पीस कमेटी अध्यक्ष ने वालेंटियर्स को जिला व पुलिस प्रशासन के सहयोग हेतु सदैव तैयार रहने के निर्देश दिए है।

Views: 62

Leave a Reply