एडीजी ! लोग घरों में रहकर करें सहयोग

मेरठ, 13 मई 2020। अपनी जान जोखिम में डालकर भी पुलिस मुस्तैदी के साथ लोगों से लाकडाउन का पालन कराने में लगी हुई है। लाख समझाने के बाद भी जनता बगैर किसी आवश्यक कार्य के भी बाहर निकलने से नहीं चूक रही है। सामाजिक दूरी न बनाने और बचाव के दिशा निर्देशों का पालन न करने से ही कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। इस सम्बन्ध में अपर पुलिस महानिदेशक जोन मेरठ प्रशांत कुमार ने बताया कि जोन में कोरोना से बचाव हेतु लाकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए फेस मास्क वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि संक्रमण के बढ़ते दौर को देखते हुए अब तक जारी यात्रा पास का आकलन कर उन्हें कम करने का प्रयास किया जाएगा तथा संक्रमण से नियंत्रण पाने के लिए बाजारों को बंद रखने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से सामाजिक दूरी बनाकर घर में रहकर सहयोग का आग्रह किया। देखें लिंक ………….

Visits: 51

Leave a Reply