मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करनेवाला चढ़ा पुलिस के राडार पर

गाजीपुर, 04 मई 2020। मुख्यमंत्री उ.प्र. योगी आदित्यनाथ के उपर सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अभियुक्त की उपस्थिति साइबर सेल द्वारा ट्रेस करने के उपरांत गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया गया कि पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन में सोशल मीडिया टीम द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्मो पर लगातार निगरानी की जा रही है। जिसके क्रम में गत 24 अप्रैल 2020 को ट्वीटर पर शिकायत प्राप्त हुई कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर एक व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार के विरुद्ध आपतिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए पोस्ट किया गया है। ट्वीट प्राप्त होते ही सोशल मीडिया सेल टीम द्वारा उक्त पोस्ट के सम्बन्ध में और अधिक जानकारी प्राप्त कर अन्य डिटेल हेतु साइबर सेल को प्रेषित किया गया तथा थाना प्रभारी दिलदारनगर को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना प्रभारी दिलदारनगर द्वारा मु.अ.सं. 139/2020 धारा 124ए, 504,505,506 भादवि व 66 सी,66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया था। प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर द्वारा उक्त के सम्बन्ध में,साइबर सेल व सोशल मीडिया टीम द्वारा अभियुक्त के बारे में डिजीटल साक्ष्यों व सुरागरसी पतारसी के माध्यम से साक्ष्यों को एकत्रित किया गया तो पाया गया कि उक्त कथन को पोस्ट करने वाला अभियुक्त तनवीर खान पुत्र स्व. सरफुद्दीन खां थाना क्षेत्र के रक्सहां का निवासी है,जो बिहार के नालन्दा जिले में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर तैनात हैं। प्रभारी साइबर/सर्विलांस व दिलदारनगर की टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर अन्य नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेंज दिया। सुनें पुलिस अधीक्षक की बाइट……….

Visits: 133

Leave a Reply