उ.प्र.पुलिस ! वाराणसी जोन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया दो करोड़ सत्तर लाख रुपये

वाराणसी,09 अप्रैल 2020। वैश्विक महामारी का रुप ले चुके कोरोना (कोविड-19) वायरस के प्रदेश में बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस बल सेवा के साथ साथ आर्थिक सहायता का सराहनीय कार्य किया है। कोरोना से जुझते प्रदेश के इस संकट की घड़ी में पुलिस महानिदेशक, उ.प्र. की अपील एवं तद्क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, वाराणसी के निर्देशानुसार वाराणसी जोन के राजपत्रित एवं अराजपत्रित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण के द्वारा स्वेच्छा से अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने का निर्णय लिया। उसके निमित्त पुलिस महानिदेशक, उ.प्र को वाराणसी जोन द्वारा कुल धनराशि रुपया 27001594(दो करोड़ सत्तर लाख एक हजार पाँच सौ चौरानबे रुपया) प्रेषित किया गया है। इसमें जनपदवार सहयोग के रुप में जनपद वाराणसी से रु 03948700, चन्दौली से रु 01801000 गाजीपुर से रु 02662449,जौनपुर से रु 04381013, आजमगढ से रु 03341867, मऊ से रु 02000000, बलिया से रु0-2877100, मीरजापुर से रु 02636800, सोनभद्र से रु 02046605 एवं भदोही से रु 01260400 की धनराशि सहयोग के रुप में प्रदान की गयी है।

Views: 42

Leave a Reply