लाक डाउन ! सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

गाजीपुर,25 मार्च 2020।कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा किए लाक डाउन आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य तथा पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह द्वारा क्षेत्र मे भ्रमणशील होकर आदेश का अनुपालन कराया गया।उच्चाधिकारियों ने जनता से अपने घरों में रहने की अपील की गयी। इसके बावजूद अनावश्यक रूप से घूम रहें लोगों को कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए उन्हें अपने घरों में रहने के लिए कहा गया।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की संक्रमणता की कड़ी को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से पूरे देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर लोगों से अपने घरों में रहने का आग्रह किया गया है। लाक डाउन का अनुपालन न करने पर आज सुबह से ही पुलिस एक्शन मोड में आ गयी। बाहर घुमने वालों को पुलिस ने समझा बुझा कर घर भेंज दिया और न मानने पर सख्ती भी की। शहर और नगर से लगायत ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही। शहर के कचहरी, विकास भवन चौराहा, पीजी कालेज चौराहा, महुआबाग, मिश्रबाजार, लालदरवाजा सहित सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस मुस्तैद रही। शहर व देहात के अधिकांश क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा रहा।

Visits: 36

Leave a Reply