सख्ती ! नकलची आठ परीक्षा केन्द्रों पर लटकी मान्यता प्रत्याहरण की तलवार

गाजीपुर, 01 मार्च 2020। नकल मे लिप्तता की शिकायत पर जिले के कई परीक्षा केन्द्रों पर मान्यता प्रत्याहरण की तलवार लटक रही है। शासन प्रशासन द्वारा की गयी कार्यवाही से चिन्हित परीक्षा केन्द्रों में हड़कंप मचा हुआ है।
लखनऊ से प्राप्त जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षा-2020 में अनियमितता करने वाले जिले के आठ परीक्षा केन्द्रों पर मान्यता निरस्तीकरण की कारर्वाई की जा रही है। परीक्षा के दौरान भारी अनियमितता और नकल लिप्तता एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद के नियमों का उल्लंघन करने में कारर्वाई हेतु जिले के जयनाथ इंटर कालेज खेमपुर जखनियां, मूलचंद इंटर कालेज होलीपुर, गंगा दुलारी इंटर कालेज पहेतियां, बनवारी लालजी सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर बलभद्र, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर बलभद्र, राजेदव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरैनी मनिहारी, शिवचंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर और किसान इंटर कालेज खिलवां सिखड़ी को चिन्हित किया गया था।
जिला विद्यालय निरीक्षक ओमप्रकाश राय ने परीक्षा नियमों की अनदेखी करने तथा परीक्षा की सुचिता को प्रभावित करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद को मान्यता प्रत्याहरण की संस्तुति की थी।

Views: 118

Leave a Reply