अवैथ असलहे व पशु संग पशुतस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर,30 दिसम्बर 2019। सादात थाना पुलिस ने वध हेतू ले जा रहे पशु के साथ एक तस्कर को अवैध असलहे संग गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहद प्रभारी निरीक्षक सादात हमराहियों संग रात्रि में गश्त पर मखदूमपुर बाजार पहुंचे तो मखदुमपुर बाजार में एक संदिग्ध स्कापिया खड़ी दिखी। पुलिस टीम ने जब पास जाकर चेक करने का प्रयास किया तो ड्राइवर गाड़ी चालू करके भागने लगा। इस पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया। पुलिस टीम जब ओवरटेक करके गाड़ी रोकनी चाही तो स्कार्पियों सवार ने पुलिस वाहन में टक्कर मार दिया जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची। आगे जाकर पुलिस द्वारा घेराबंदी किया गया तो चालक के दुसरी तरफ मोड़ कर भागने के प्रयास में स्कॉर्पियो वाहन दीवाल से टकरा गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए ड्राइवर को पकड़ लिया। स्कार्पियो वाहन की तलाशी के दौरान उसमें एक भैंस क्रुरतापूर्वक अन्दर बैठाया गया था। अभियुक्त की तलाशी में उसके पास से अवैध असलहा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। वही गिरफ्तारी के दौरान कुछ व्यक्ति वहां आ पहुंचे। उनमें से मौजद 02 व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि ये भैस मेरी है तथा ये लोग चोरी करके भाग रहे थे। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम 4-5 लोग मिलकर ये काम करते है।इस सम्बन्ध में थाना सादात पर अभियुक्त गुड्डु कुरैशी उर्फ कल्लू पुत्र मुस्ताक कुरेशी निवासी जौनपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेंज दिया। बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर अपराधी है और उसपर विभिन्न थानों पर अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र भूषण मौर्य,उपनिरीक्षक तरुण श्रीवास्तव, मुख्य आरक्षी अशोक यादव तथा आरक्षीगण रामराज, धर्मेन्द्र सिंह, शिवकुमार पाल व प्रकाश कुमार थाना सादात रहे।

Visits: 75

Leave a Reply