महाराष्ट्र !मंत्रीमंडल विस्तार, अजित पवार बने उप मुख्यमंत्री तो आदित्य को मिला मंत्री पद

मुंबई,30 दिसंबर 2019। उद्धव ठाकरे नीत महाराष्ट्र सरकार में आज राकांपा नेता अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण, राकांपा नेता और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप वाल्से पाटिल, विधान परिषद में विपक्ष के पूर्व नेता धनंजय मुंडे और विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता विजय वडेट्टीवार को राज्यपाल बी एस कोश्यारी ने विधान भवन में मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और रांकापा नेता शरद पवार मौजूद थे। राकांपा नेता दिलीप वाल्से पाटिल, धनंजय मुंडे और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली।
उल्लेखनीय है कि राकांपा नेता अजित पवार ने पिछले डेढ़ महीने में दूसरी बार उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इससे पूर्व उन्होंने राकांपा से बगावत करते हुए भाजपा से हाथ मिलाकर 23 नवंबर को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। पार्टी में हुए विरोध के कारण 26 नवंबर को उन्हें इस्तीफा देना पड़ा क्योंकि भाजपा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली सरकार तीन दिन में ही गिर गई थी। इसके उपरांत शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा की संयुक्त सरकार में उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने थे।मंत्रिमंडल की शपथ लेने वालों में अजित पवार, उपमुख्यमंत्री (एनसीपी) तथा कैबिनेट मंत्री के रुप में धनंजय मुंडे (एनसीपी), विजय वडेट्टीवार (कांग्रेस), अनिल देशमुख (एनसीपी), हसन मश्रीफ (एनसीपी), वर्षा गायकवाड़ (कांग्रेस), राजेंद्र शिंगणे (एनसीपी), नवाब मलिक (एनसीपी), राजेश टोपे (एनसीपी), केदार सुनील छत्रपाल (कांग्रेस), अशोक चव्हाण (कांग्रेस), दिलीप वल्से पाटिल (एनसीपी), अमित देशमुख (कांग्रेस), भूसे दादाजी (शिवसेना), जितेंद्र आव्हाड (एनसीपी), संदीपन भुमरे (शिवसेना), बालासाहेब पाटिल (एनसीपी), यशोमति ठाकुर (कांग्रेस), संजय राठौड़ (शिवसेना), गुलाब राव पाटिल (शिवसेना), अनिल परब (शिवसेना),उदय सामंत (शिवसेना), केसी पाडवी (कांग्रेस), शंकर राव गडाख (निर्दलीय विधायक, शिवसेना समर्थित), असलम शेख (कांग्रेस),आदित्य ठाकरे (शिवसेना) ने शपथ ली। . राज्य मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वालों में अब्दुल सत्तार, संजय बनसोंडे, प्राणक्त तनपुरे, राजेंद्र पाटिल, बंटी पाटिल, शंभूराज देसाई, अदिति तटकरे, बच्चू कडू, विश्वजीत कदम, दत्तात्रेय भरणे रहे।

Visits: 68

Leave a Reply