लखनऊ ! इंटरनेट सेवाएं की गयीं बाधित

लखनऊ, 20 दिसंबर 2019। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ कल शहर में हुए हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए जिले में इंटरनेट सेवाएं आधी रात के बाद अगले आदेशों तक के लिए बाधित कर दी गयीं।
प्रमुख सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि राजधानी में कल हुए हिंसक प्रदर्शन और आगजनी के बाद उत्पन्न माहौल को देखते हुए सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं गुरुवार देर रात बंद कर दी गईं। यह प्रतिबंध शनिवार दोपहर तक जारी रहेगा। मालूम हो कि नए नागरिकता कानून के खिलाफ राजधानी लखनऊ में कल उपद्रवियों ने पथराव और आगजनी की हिंसक घटनाओं को अंजाम दियाजिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा कई अन्य लोग घायल हो गए थे। प्रदेश में नये नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के बाद सम्भल, आजमगढ़, मऊ, गाजियाबाद, अलीगढ़ तथा बरेली में भी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी हैं। पूरे प्रदेश में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है। प्रदेश सरकार ने कहा है कि उपद्रवियों को चिन्हित करने के बाद नुकसान की भरपाई उनसे ही की जायेगी।

Visits: 36

Leave a Reply