अनशन ! दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल एलएनजेपी अस्पताल पहुंची

नई दिल्ली, 15 दिसंबर 2019। बलात्कारियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर गत तेरह दिनों से राजघाट पर आमरण अनशन पर बैठीं दिल्ली महिला की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की तबीयत बिगड़ने से अचानक आज सुबह बेहोश हो गई। इसके तुरन्त बाद स्वाति मालीवाल को एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया,वहां स्वाति मालीवाल को चिकित्सक ने ग्लूकोज़ सैलाइन चढ़ाने की कोशिश की,परन्तु स्वाति ने इन्कार कर दिया।
डीसीडब्ल्यू ने बताया कि सुश्री मालीवाल आज सुबह करीब सात बजे बेहोश हुयीं। अनशन के 12वें दिन शनिवार को मालीवाल के स्वास्थ्य में निरंतर आती गिरावट को देख डाक्टरों ने उन्हें तुरंत अनशन समाप्त करने की सलाह दी थी। डाक्टरों के मुताबिक मालीवाल का यूरिक एसिड खतरनाक स्तर में पहुंच गया है। को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक मालीवाल का वजन इस दौरान सात से आठ किलो वजन कम हो गया है। उनका रक्तचाप और शुगर का स्तर भी सामान्य से काफी कम हो गया है। उनकी जांच करने के बाद डाक्टरों ने उन्हें अनशन तुरंत खत्म करने की सलाह दी।

सावरकर ! मायावती और शिवसेना ने राहुल गांधी पर दी तीखी प्रतिक्रिया
मुंबई, 14 दिसंबर 2019। भारत बचाओ रैली में राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी शिवसेना को रास नहीं आई। जिसके बाद शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। इसी बीच बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस को निशाने पर लिया। मायावती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के साथ अभी भी बनी हुई है तो यह सब कांग्रेस का दोहरा चरित्र नहीं है तो और क्या है? महाराष्ट्र में कांग्रेस की गठबंधन साझीदार शिवसेना ने शनिवार को राहुल गांधी द्वारा कसे गए तंज ‘मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है’ पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदुत्व विचारक के प्रति श्रद्धा को लेकर कोई “समझौता” नहीं किया जा सकता।
शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने ट्वीट किया, ‘‘वीर सावरकर न सिर्फ महाराष्ट्र, बल्कि पूरे देश के लिए आदर्श हैं। सावरकर का नाम राष्ट्र और स्वयं के बारे में गौरव को दर्शाता है। नेहरू और गांधी की तरह सावरकर ने भी देश के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। ऐसे प्रत्येक आदर्श को पूजनीय मानना चाहिए। इस पर कोई समझौता नहीं हो सकता।” राउत ने कहा, “हम पंडित नेहरू, महात्मा गांधी में विश्वास करते हैं। आप वीर सावरकर का अपमान न करें।”
बताते चलें कि दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की ‘भारत बचाओ रैली’ में राहुल गांधी ने कहा था कि उनका नाम राहुल गांधी है,‘राहुल सावरकर नहीं है’ और वह सच बोलने के लिए कभी माफी नहीं मांगेंगे। भाजपा ने गांधी से उनके “रेप इन इंडिया” बयान के लिए माफी मांगने की मांग की थी।
मायावती ने अपना हमला ट्विटर के जरिए बोला है। मायावती ने कहा कि शिवसेना अपने मूल एजण्डे पर अभी भी कायम है, इसलिए इन्होंने नागरिकता संशोधन बिल पर केन्द्र सरकार का साथ दिया और अब सावरकर को भी लेकर इनको कांग्रेस का रवैया बर्दाश्त नहीं है। मायावती ने आगे लिखा कि कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के साथ अभी भी बनी हुई है तो यह सब कांग्रेस का दोहरा चरित्र नहीं है तो और क्या है? उन्होंने आगे कहा कि अतः इनको, इस मामले में अपनी स्थिति जरूर स्पष्ट करनी चाहिये। वरना यह सब इनकी अपनी पार्टी की कमजोरियों पर से जनता का ध्यान बांटने के लिए केवल कोरी नाटकबाजी ही मानी जायेगी।

Visits: 74

Leave a Reply