लद्दाख ! बर्फ में दबकर घायल जिले का लाल शहीद

गाजीपुर, 02 दिसम्बर 2019। लद्दाख में देश की सुरक्षा में तैनात बिरनो थाना क्षेत्र के भंवरहां ददुआपार निवासी सेना के जवान विनोद राजभर 30वर्ष पुत्र तिलकधारी राजभर का पार्थिव शव कल देर शाम उसके गांव पहुंचने पर हाहाकार मच गया।
उल्लेखनीय है कि विनोद राजभर लद्दाख में 18 नवंबर को बर्फ में दबकर घायल हो गए थे, सेना द्वारा उन्हें इलाज हेतु सेना अस्पताल चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया था,जहां शनिवार को उनकी सांसे थम गयीं। सेना के जवानों द्वारा कल शाम उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया। शव को देखते ही उनकी पत्नी पूनम देवी तथा मां दुलारी देवी की चित्कार से वहां उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयीं। मऊ जिले के घोसी के विधायक विजय राजभर ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के नाम पर गांव में गेट और सड़क को शहीद के नाम से बनवाने हेतु कारर्वाई का आश्वासन दिया। जनप्रतिनिधियों तथा क्षेत्रीय लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।
बताया गया कि विनोद तिलकधारी राजभर के चार पुत्रों में सबसे छोटे थे। वह वर्ष 2005 में सेना में भर्ती हुए थे तथा 2009 में उनकी शादी हुई थी। उनके दो पुत्र 9 वर्षीय सौरभ तथा 5 वर्षीय गौरव हैं। विनोद छठ पूजा के दौरान छुट्टी लेकर घर आए थे।
शहीद विनोद का अंतिम संस्कार सम्मान के साथ आज शहर के गंगा तट पर स्थित श्मशान घाट पर किया गया।श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सदर तहसीलदार मुकेश सिंह, थानाध्यक्ष बिरनो अब्दुल वसीम खान, कांग्रेस नेता सचिन नायक ,भाषपा के अध्यक्ष विधायक ओमप्रकाश राजभर जखनिया विधायक त्रिवेणी राम जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव जिला पंचायत सदस्य गुड्डू यादव सुभाष राम धर्मेंद्र राजभर लल्लन राजभर रमाशंकर राजभर सहित काफी संख्या में नेता गांव और क्षेत्रीय लोग रहे।

Visits: 113

Leave a Reply