पीसीएस जे ! जिले के दो प्रतिभागियों ने बढ़ाया जिले का सम्मान

गाजीपुर, 02 दिसम्बर 2019। जिले की दो होनहार प्रतिभाओं ने पीसीएसजे की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले व प्रदेश का मान बढ़ाया है। बताते चलें कि कठवा मोड़ के चकफरीद गांव निवासी वायुसेना से सेवानिवृत्त जमुना राय के पुत्र मनीष राय ने तथा मरदह क्षेत्र के मड़ही निवासी ग्राम प्रधान ओमप्रकाश सिंह की पुत्री प्रियांशी सिंह ने बिहार लोक सेवा आयोग की पीसीएसजे में सफलता हासिल कर पूरे जनपद व क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया है।प्रियांशी सिंह ने नेशनल इण्टर कालेज कासिमाबाद से इंटरमीडिएट तथा बीएचयू वाराणसी से एलएलबी की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
मनीष राय ने गांव के प्राथमिक विद्यालय से प्राथमिक शिक्षा तथा खालिसपुर स्कूल इंटर कॉलेज से हाई स्कूल तथा आदर्श इंटर कॉलेज गाजीपुर से इंटर की पढ़ाई की और फिर इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक और एलएलबी तथा बीएचयू वाराणसी से एलएलएम की डिग्री हासिल की। उन्होंने अपने प्रथम प्रयास में सफलता पाई है। जिले की दो प्रतिभाओं का बिहार की पीसीएसजे परीक्षा में सफलता पर जिले वासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए दोनों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। चकफरीद निवासी भूतपूर्व सैनिक सनदेव राय, रामाश्रय राय,भूतपूर्व ब्रिगेडियर राजेंद्र राय,समाजसेवी अवधेश राय,राकेश राय, डॉ अखिलेश कुमार राय तथा मड़ही के बृजभान सिंह, सत्य प्रकाश सिंह आदि लोगों ने आशा व्यक्त की इनकी सफलता से ग्रामीण अंचल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बालक बालिकाओं को प्रेरणा मिलेगी और वे भी अपने लक्ष्य में सफल होंगे।

Visits: 114

Leave a Reply