पहल ! सामुहिक विवाह योजना में वर वधुओं ने खायी साथ जीने मरने की कसमें

गाजीपुर,14नवम्बर2019। मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनांतर्गत आज गाजीपुर में कुल 530 जोड़ो ने शादी रचाकर एक दूजे के हुए। वर वधू ने एक
दुसरे को माला पहनाकर आजीवन साथ देने की कसमें ली और सिंदुर दान कर,अग्नि के फेरे लिये।
वही गाजीपुर सदर ब्लाक में आयोजित विवाह समारोह में भी 53 जोड़े शामिल हुए पर 52 ने ही सारे रस्मो को पुरा किया।

बताते चलें कि प्रत्येक जोड़े को 51 हजार रुपये की अनुदान राशि मिलने की व्यवस्था बनीहै। उसी अनुदान के राशि से प्रत्‍येक जोड़ों से छह हजार रुपया खाने व नास्‍ते के नाम पर काटा गया है। कुल 51 हजार रुपये में 35 हजार वर के खाते में और 10 हजार रुपये के कपड़े व आभूषण, जिसमे वधु की शादी का पूरा कपड़े का सेट, चांदी की पायल व बीछिया व बर्तन सेट दिया गया। सामुहिक विवाह योजना में शामिल सरकारी कर्मचारियों ने भी इस योजना में मुंह मीठाकर व्यंजन का आनंद उठाया। इस अवसर जिले के प्रभारी मंत्री आनन्द स्वरुप शुक्ला,सदर विधायक डा. संगीता बलवंत, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,विजय शंकर राय,विनोद अग्रवाल, अच्छे लाल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष सुमित तिवारी, चतुर्भुज चौबे, सुरेश बिंद, गोपाल राय,वीभा पाल, शैलेश राम, विरेन्द्र चौहान, रंजीत कुमार, आशुतोष राय सहित काफी लोग उपस्थित रहे।

Visits: 69

Leave a Reply