बाल दिवस ! खेल दिवस के साथ मनी नेहरू जयन्ती

गाजीपुर, 14 नवम्बर 2019। वेलफेयर क्लब के तत्वाधान में देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरु के जयंती के अवसर पर बाल दिवस खेल पखवारे का शुभारंभ नगर के तुलसी सागर स्थित गौरीशंकर पब्लिक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक राजेश्वर सिंह तथा वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष डा. शरद कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती और नेहरु जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में कुल आठ प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया।
सभी बाल प्रतिभागियों ने बेहद रूचि दिखाते हुए खेलों में प्रतिभाग किया। परीक्षा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि टॉफी रेस में अंश पाण्डेय प्रथम, वीर प्रताप यादव द्वितीय तथा अश्वी सिंह को तीसरा स्थान मिला, ट्वाय कार रेस में वीर प्रताप यादव प्रथम,अंशुमान गुप्ता द्वितीय तथा आकांक्षा सिंह तृतीय स्थान पर रही, जम्प एंड रन में वीर प्रताप यादव प्रथम ,अश्वी सिंह द्वितीय तथा अंश प्रताप केशरी तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार साईकिल रेस में प्रणव पाण्डेय को पहला, आर्यन को दूसरा तथा अभ्युदय को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। वहीँ सुई-धागा दौड़ में साहिल चौहान पहले, इशानी दुबे दूसरे स्थान पर रहीं, स्पून मार्वल रेस में पाखी प्रकाश प्रथम, शिखर संदिली द्वितीय तथा इशानी दुबे तृतीय स्थान पर रहीं, स्किपिंग रोप रेस में रोशनी कुमारी प्रथम, अन्नू कुमार द्वितीय तथा अमृता ठाकुर तृतीय स्थान पर रहीं। मूंगफली फोड़ प्रतियोगिता में निकेत सिंह प्रथम,अमन सिंह द्वितीय तथा समीर अन्सारी तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार ड्रेस प्रोपेरली में राहुल सूरज यादव प्रथम, हिमांशु कुमार द्वितीय तथा समीर अन्सारी तृतीय स्थान पर रहे।
समस्त विजयी प्रतिभागियों को प्रबंधक राजेश्वर सिंह,क्लब अध्यक्ष डा. शरद कुमार वर्मा, प्रबंध निदेशक श्रीमती रीता सिंह, भारती पाण्डेय तथा किड्स प्ले स्कुल की प्रधानाचार्या अनुपमा सिंह ने संयुक्त रूप से शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन क्लब के खेल प्रभारी राहुल प्रताप मिश्र ने किया।
इस अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष धीरेन्द्र त्रिपाठी, सचिव अभिषेक सिंह, अधिवक्ता चन्द्रिका प्रसाद, पवन कुमार पाण्डेय, मनोज दूबे, आशुतोष सिंह, राहुल मिश्रा, अजय यादव, रामकुमार विश्वकर्मा, नौशाद अहमद, वरुण यादव, रामनाथ कुशवाहा,चंदना बनर्जी, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, आराधना सिंह, प्रिया सिंह, नेहा द्रिवेदी, सोनाली शर्मा,वंदना मौर्या, लल्लन सिंह, फहद, अश्वनी शर्मा, विजय शंकर राय, अनुराग, प्रमिला, जीतेन्द्र, प्रियंका, मीना पाण्डेय, पुष्पांजलि उपाध्याय, अनुपमा, संध्या गिरि, रजत जायसवाल,अनुराग गुप्ता, आकांक्षा पाण्डेय, सायिना बानो, प्रियांजलि तिवारी, गजाला आदि उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष डा.शरद कुमार वर्मा ने किया।

Visits: 28

Leave a Reply