राष्ट्रीय एकता दिवस ! रन फॉर यूनिटी को गृहमंत्री अमित शाह ने दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली,31अक्टूबर 2019। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद्र स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अमित शाह के साथ कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मौजूद रहें।
बताते चलें कि रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन आज देश भर में किया गया जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर लौह पुरुष को पुष्पांजलि अर्पित की। उसी दौरान भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से भी दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा पर फूल बरसाए गए। इसके उपरांत प्रधानमंत्री स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर एकता परेड में शामिल हुए।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल आज ही के दिन सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया था।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयन्ती के अवसर पर जीपीओ स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि जो ताकतें मत, मजहब और भाषा के आधार पर देश को तोड़ने की कुचेष्टा करेंगी, उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होने दिये जाएंगे। योगी ने कहा कि यह हम सबका दायित्व बनता है कि अनगिनत बलिदानों के फलस्वरूप जो आजादी प्राप्त हुई है, उस आजादी को अक्षुण्ण बनाये रखने का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए।
इसी क्रम में गाजीपुर जिले में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य एंव पुलिस अधीक्षक अरविन्द्र चतुर्वेदी एवं मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया सहित अनेकों लोगों ने नेहरू स्टेडियम मे सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके उपरांत नेहरू स्टेडियम गोराबाजार से “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का शुभारम्भ हरी झण्डी दिखाकर किया। रन फॉर यूनिटी दौड़ में नेहरू युवा केन्द्र, एन एस एस, एन सी सी, भारत स्काउट गाइड, रोवर्स रेन्जर्स पुलिस के जवान, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएॅ, खिलाड़ी सहित हजारों लोग सम्मिलित हुए। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन, विनोद अग्रवाल, प्रशिक्षु आईएएस प्रभाष कुमार, उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश शुक्ला, अपर जिलाधिकारी राजेश सिंह, अपर उपजिलाधिकारी सूरज यादव, क्षेत्राधिकारी सदर तेजवीर सिंह, जिला क्रीड़ाधिकारी लक्ष्मीशंकर सिंह, बेसिक शिक्षाधिकारी श्रवण कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी राय सहित हजारों की संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Visits: 33

Leave a Reply