रामचरित मानस ! प्रस्तुत करता है जीवन का आदर्श मार्ग

गाजीपुर, 20 अक्टूबर 2019। जिले के सुहवल गांव मे मां भगवती मदिर पर आयोजित पाच दिवसीय रामकथा में कथावाचक राहुल महाराज ने कहा कि रामचरित मानस मनुष्य जीवन के प्रत्येक अवस्था आयुवर्ग के लिए आदर्श मार्ग का दर्शन कराता है।बालक का जीवन, युवा का जीवन,वृद्ध का जीवन कैसा हो यह तो रामचरित मानस सिखलाता ही है,राजा, प्रजा, गुरु का आचरण कैसा होना चाहिए यह भी इस महान ग्रंथ में पढ़ने और सुनने को मिलता है। समाज में स्थापित संबंध यथा माता-माता, पति-पत्नी, भाई-भाई,पिता पुत्र, मित्र का आदर्श भी इस ग्रंथ में है।यदि परिवार के लोग सायंकाल एक साथ बैठकर किसी बच्चे से रामचरित मानस का श्रवण करें तो परिवार और समाज में उच्च नैतिक मूल्यों की स्थापना होगी और भावी पीढ़ी के अंदर अक्षर ज्ञान तो बढ़ेगा ही साथ ही साथ उत्तम आचरण भी जीवन में स्वभाविक रुप से आ जाएगा। आज के चतुर्दिक बिगड़े हालात को ठीक करने के लिए रामचरित मानस का पठन पाठन करना महौषधि का काम करेगा।अतः इस दिशा में परिवार के मुखिया और समाज के मुखिया अवश्य प्रयास करें।
आयोजन में पं सदन विहारी चौबे, अखिलेश महाराज, राधेश्याम चौबे, सन्त दयाराम दास ने भी कथारस पान कराया। कथामंच का संचालन दयाशंकर पांडेय ने की।

Visits: 35

Leave a Reply