मैनेजमेंट कोटा ! छात्रवृत्ति और शुल्क भरपाई बंद

लखनऊ, 20 अक्टूबर 2019। सरकार द्वारा प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में मैनेजमेंट कोटे की सीटों पर छात्रवृत्ति और शुल्क की भरपाई की सुविधा बंद करने का फैसला लिया गया है। अनुसूचित जाति के छात्रों पर यह नियम चालू सत्र से तथा अन्य सभी वर्गों के लिए अगले सत्र से लागू होगा। इस नए नियम से निजी संस्थानों में दाखिला लेने वाले हजारों छात्र प्रभावित होंगे।
सनद रहे कि निजी संस्थानों में मैनेजमेंट कोटे से 15 फीसदी सीटें भरे जाने का प्रावधान है। इन सीटों पर अधिकतर अनिवासी भारतीय और प्रवेश परीक्षा में निचली रैंक पाने वाले विद्यार्थी दाखिला लेते हैं। केंद्र सरकार ने मैनेजमेंट कोटे की सीटों या बिना काउंसिलिंग के सीधे दाखिला लेने वालों को छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की सुविधा बंद कर दी है। चूंकि अनुसूचित जाति के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति और शुल्क भरपाई की राशि का बड़ा हिस्सा केंद्र सरकार देती है, इसलिए उनके मामले में यह प्रावधान इसी सत्र से लागू कर दिया गया है।

Visits: 95

Leave a Reply