हेल्थ एटीएम ! भारतीय रेल , पचास रुपये में करेगा यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच

लखनऊ(उत्तर प्रदेश),08 अक्टूबर 2019। भारतीय रेल ने अपने यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के लिए लिए एक नई सेवा आरम्भ की है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने लखनऊ रेलवे स्टेशन पर हेल्थ एटीएम “कियोस्क” का उद्घाटन किया। इस सुविधा के जरिए यात्री पचास रुपये खर्च कर रेलवे स्टेशन पर अपने स्वास्थ्य की जांच कर सकेंगे। इसके लिए रेलवे ने लखनऊ जंक्शन पर नवीन हेल्थ एटीएम “कियोस्क” लगाया है।
रेलवे मंत्रालय के मुताबिक, मात्र 50 रुपये में यात्री बोन मास, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, मसल मास, शरीर का तापमान, ऑक्सीजन सैचुरेशन, बसल मेटाबोलिटक रेटिंग, मसल क्वालिटी स्कोर, मेटाबोलिक एज, सिस्टोलिक बीपी, वजन और बॉडी मास इंडेक्स सहित अन्य जांच करा सकते हैं।

Visits: 81

Leave a Reply