गुगल ! स्मार्टफोन धारकों के लिए जारी किए नए फीचर्स

नई दिल्ली, 04 अक्टूबर 2019। सर्च इंजन गूगल ने स्मार्टफोन धारकों के लिए निजता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नये फीचर्स जोड़ें हैं। इन फीचर्स में ऑटो डिलीट, मैप्स में इन्कॉन्गिटो और पासवर्ड चेकअप टूल शामिल किये गये हैं।
बताते चलें कि इन फिचर्स को जारी करने का निर्णय काफी पहले किया गया था, परन्तु इसे जारी अब किया जा रहा है। मई में कंपनी ने डेवेलपर कॉन्फ्रेंस में बताया था कि मैप्स में भी इनकॉग्निटो मोड दिया जा रहा है।
इस मोड में ब्राउजिंग करने पर हिस्ट्री आपके मोबाइल सिस्टम में सेव नहीं होती है, लेकिन गूगल के सर्वर पर रहती है। इसी तरह गूगल मैप्स में इनकॉग्निटो मोड दिया जाएगा,जिसके तहत उपभोक्ता बिना अपनी लोकेशन मैप में सेव किए हुए भी गूगल मैप्स इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी खासियत यह होगी कि मैप्स यूज करने पर सर्च और लोकेशन हिस्ट्री नहीं दिखेगी। गुगल मैप्स में इनकॉग्निटो का फीचर यूजर प्रोफाइल फोटो के बगल में मेन मेन्यू से प्रयोग किया जा सकता है। यह अपडेट इसी माह से एंड्रॉयड धारक उपभोक्ताओं को मिलने लगेगा।

Visits: 42

Leave a Reply