साहित्यिक कृतियों पर पुरस्कृत होगें जिले के चार साहित्यकार

गाजीपुर, 24 सितम्बर 2019। ऐतिहासिक संत महात्माओं की तपस्थली रही गाजीपुर की उर्वरा शक्ति ने देश के विकास में सदैव योगदान दिया है। जिले के मेधावियों ने सांस्कृतिक, साहित्यिक, राजनैतिक सहित देश की रक्षा में रत रहकर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। जिले के साहित्यकारों ने अपनी लेखनी से साहित्य मे अपनी अमिट छाप छोड़ी है। साहित्यिक विरासत संजोए गाजीपुर की उर्वरा धरती को एक बार सम्मानित होने का मौका मिला है।
बताते चलें कि उ.प्र.हिन्दी संस्थान द्वारा हिन्दी साहित्य की वर्ष 2018 की कृतियों पर सम्मान/पुरस्कार की जारी सूची में जिले के चार साहित्यकारों का नाम सम्मिलित है। कवित्री श्रीमती रश्मि शाक्य जी को ‘गीतों की वीथिका’ गीत संग्रह के लिए हरिवंश राय बच्चन सम्मान व श्रीमती इन्द्रजीत कौर जी के व्यंग्य संग्रह ‘पंचरतंत्र की कथाएं’ हेतु शरद जोशी सम्मान तथा श्री आनन्द संधिदूत के भोजपुरी महाकाव्य ‘अग्निसंभव’ हेतु भिखारी ठाकुर सम्मान एवं डाॅ.कमलेश राय जी के भोजपुरी गीत संग्रह ‘अइसन आज कबीर कहाँ’ के लिए राहुल सांकृत्यायन सम्मान से सम्मानित होंगे। साहित्य चेतना समाज परिवार गाजीपुर की ओर से संस्थापक अमर नाथ तिवारी ‘अमर’तथा जिले के समाजसवियों व साहित्यकारों द्वारा उपरोक्त साहित्यकारों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

    उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सदानन्द प्रसाद गुप्त की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुरस्कार समिति ने साल 2018 में प्रकाशित पुस्तकों की समीक्षा करने के बाद बहुप्रतीक्षित पुरस्कारों की घोषणा कर दी। पटना की लेखिका डॉ. उषा किरन खान को भारत-भारती पुरस्कार तो वहीं दूसरे स्थान पर पटियाला के मनमोहन सहगल को लोहिया साहित्य सम्मान से पुरस्कृत किया गया। तीसरे नंबर पर हिंदी गौरव सम्मान के पाने वाले बनारसी लेखक डॉ. बदरी नाथ कपूर का नाम रहा।2018 में प्रकाशित पुस्तकों को चयनित कर के कुल 21 श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया है। पुरस्कृत किताबों के लेखकों को उप्र हिंदी संस्थान की ओर से एक से पांच लाख तक की सम्मान राशि दी जाएगी। वहीं महाकाव्य, कविता, नाटक, उपन्यास, आलोचना व अन्य विधाओं में 75 हजार रुपये की इनाम राशि के लिए 38 लेखकों के नाम की घोषणा की गई है। इसी तरह 40 हजार रुपए का पुरस्कार राशि वाले सर्जना पुरस्कार के भी अलग-अलग विधाओं के 38 लेखकों का चयन किया गया है। इसके साथ ही गाजीपुर की युवा लेखिका रश्मि शाक्य को 25 हजार रुपये की धनराशि के साथ हरिवंश राय बच्चन युवा गीतकार सम्मान दिया गया है।

Visits: 49

Leave a Reply