नौकरी ! सेवायोजन विभाग में पंजीयन हुआ आवश्यक

लखनऊ, 05 सितंबर 2019। नौकरी के लिए इच्छुक लोगों को अब अब सरकारी के साथ ही निजी क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए भी सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने पर
भविष्य में उनका न तो नौकरी के लिए कोई आवेदन स्वीकार होगा और न ही सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर उन्हें स्वरोजगार का मौका मिलेगा।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर श्रम मंत्रालय ने निजी क्षेत्र में संचालित सभी फैक्टरी, प्राइवेट कंपनी, फर्म, संस्थान के संचालकों को पत्र लिखकर अपने यहां होने वाले साक्षात्कार के आवेदनपत्र में सेवायोजन पंजीयन का कालम अनिवार्य रूप से जोड़ने का निर्देश दिया है।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से भी सभी सरकारी कार्यालयों के विभागाध्यक्षों को साक्षात्कार के आधार पर होने वाली किसी भी तरह की स्थायी भर्ती, संविदा अथवा आउटसोर्सिंग भर्ती में भी आवेदनपत्र में सेवायोजन पोर्टल पर दर्ज पंजीयन को दर्शाने का कॉलम बनाने का निर्देश दिया गया है।
इससे पढ़ लिखकर नौकरी की तलाश में निकलने वाले अभ्यर्थियों को अब किसी भी तरह की सरकारी अथवा निजी कंपनी में नौकरी पाने के लिए सेवायोजन विभाग के पोर्टल सेवायोजन.यूपी.एनआईसी.इन पर अपनी शैक्षिक व तकनीकी योग्यता के साथ पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। भविष्य में बिना सेवायोजन पंजीकरण संख्या के नौकरी के आवेदनपत्रों को स्वीकार नहीं किया जायेगा। इसके साथही शासन ने स्वरोजगार अन्तर्गत अपना व्यवसाय शुरू करने की विभिन्न योजनाओं का लाभ पाने के लिए भी आवेदन करने वाले बेरोजगार अभ्यर्थियों का सेवायोजन पोर्टल पर पंजीयन जरूरी किया गया है।
सहायक निदेशक सुधा पांडेय ने बताया कि सेवायोजन विभाग में पंजीकरण कराने के बाद इसे प्रदर्शित करने पर ही आवेदक का आवेदन योजना में पात्र माना जायेगा।

Visits: 119

Leave a Reply