अपाचे हेलीकॉप्टर! बढ़ी वायु सेना की मारक क्षमता

पठानकोट, 03 सितम्बर 2019। अमेरिका निर्मित आठ लड़ाकू हेलीकॉप्टर ‘अपाचे एएच-64ई’ आज भारतीय वायुसेना में शामिल हो गये। आज पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर वायुसेना प्रमुख एयल चीफ मार्शल बीएस धनोआ के मुख्य अतिथित्व में आयोजित समारोह में इन आठ अपाचे हेलीकॉप्टर को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया। बताते चलें कि ‘अपाचे एएच-64ई’ दुनिया के सबसे उन्नत बहु-भूमिका वाले लड़ाकू हेलीकॉप्टर हैं।
इस अवसर पर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि आधुनिक तकनीक से लैस अपाचे 64-ई लड़ाकू हेलीकॉप्टर से भारतीय वायुसेना की अभियान और मारक क्षमताओं में वृद्धि होगी। धनोआ ने कहा,” अपाचे 64-ई लड़ाकू हेलीकॉप्टर पुराने हो रहे एमआई-35 बेड़े की जगह लेंगे। कुल 22 अपाचे लिए जाने है और इसकी आखिरी खेप मार्च 2020 में मिलेगी।” कहा कि आधुनिक तकनीक से लैस अपाचे हेलीकॉप्टर सभी मौसमों में दिन रात तेजी से कार्रवाई करने में सक्षम हैं। इसके भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल होना इसके आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Visits: 66

Leave a Reply