यूपी काप (UP COP) मोबाइल एप – जन सहयोग हेतु उ.प्र.पुलिस का बढ़ता कदम

लखनऊ 24 अगस्त 2019। आम जनता की सेवा व उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने और उनके द्वारा की गई शिकायतों की स्थिति जानने हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस ने यूपी काप मोबाइल ऐप का संचालन आम लोगों के प्रयोगार्थ किया है। जन सामान्य व्यक्ति इस पुलिस के प्रयोग से प्रदेश के किसी भी स्थान से अपने मोबाइल से अपनी शिकायत की ई प्राथमिकी दर्ज करा सकता है। शिकायतकर्ता के मोबाइल पर उसके द्वारा दर्ज की गई शिकायत की आवश्यक जानकारियां समय-समय पर एसएमएस द्वारा प्रदान की जाती रहेंगी।

पुलिस सूत्रों से बताया गया है कि इस ऐप को देश का सर्वश्रेष्ठ एप के रूप में पुरस्कृत किया जा चुका है। इस जनोपयोगी ऐप में आम लोगों के प्रयोगार्थ 27 सुविधाओं का समावेश किया गया है। बताया गया है कि वाहन चोरी, वाहन लूट चोरी, नकबजनी, साइबर अपराध, पर्स बैग मोबाइल की चोरी व छिनैती व नाबालिक बच्चों की गुमशुदगी सहित कुल 27 प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस तकनीकी सेवाएं मुख्यालय लखनऊ के अपर पुलिस महानिदेशक आशुतोष पांडेय ने इस बारे में समस्त जनपदीय पुलिस उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस यूपी काप मोबाइल एप का प्रचार प्रसार सामान्य जन में किया जाए ताकि जनता इसका समुचित लाभ उठा सकें और उसे बार-बार पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने पड़े।

Visits: 132

Leave a Reply