पंचांग व राशिफल – 16 अगस्त 2019

पंचांग व राशिफल – 16 अगस्त 2019

पंचांग
माह – भाद्रपद
तिथि – प्रतिपदा – 20:23:30 तक
पक्ष – कृष्ण
वार – शुक्रवार
नक्षत्र – धनिष्ठा – 10:55:54 तक

सूर्योदय – 05:50:33
सूर्यास्त – 19:00:02
चंद्रोदय – 19:45:59
चन्द्रास्त – 06:16:59

अशुभ समय
दुष्टमुहूर्त – 08:28:27 से 09:21:05 तक, 12:51:37 से 13:44:15 तक
कुलिक – 08:28:27 से 09:21:05 तक
कंटक – 13:44:15 से 14:36:53 तक
राहुकाल – 10:46:36 से 12:25:18 तक
कालवेला – 15:29:31 से 16:22:09 तक
यमघण्ट – 17:14:47 से 18:07:25 तक
यमगण्ड – 15:42:40 से 17:21:21 तक
गुलिक काल – 07:29:14 से 09:07:55 तक

शुभ समय अभिजीत मुहूर्त – 11:58:59 से 12:51:37 तक

आज का चौघड़िया
चर – 05:54 से 07:32
लाभ – 07:32 से 09:10
अमृत – 09:10 से 10:48
शुभ – 12:25 से 14:03
चर – 17:18 से 18:56

राशिफल
मेष
लंबी या धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। व्यवसाय में आज का दिन लाभदायी रहेगा । परिजनों एवं संतान से अनबन हो सकती है। उग्रता एवं आवेग को अंकुश में रखें ताकि बात बिगड़े नहीं। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आकस्मिक खर्च के लिए तैयार रहें। भाषा एवं व्यवहार में मृदुता कायम रखें।

वृषभ
आज आपका मन चिंताग्रस्त और दुविधायुक्त रहेगा। ऐसी मनोदशा में आप किसी भी कार्य में दृढ़ निश्चय नहीं रह पाएंगे। आज के दिन कोई भी महत्वपूर्ण कार्य न करें। संतान के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। बुजुर्गों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। कार्यालय में उच्च पदाधिकारियों की अप्रसन्नता का सामना करना पडेगा।

मिथुन
आज आपका दिन शारीरिक एवं मानसिक अस्वस्थता के साथ बीतेगा। लेकिन मित्रों एवं संबंधियों से हुई मुलाकात के कारण आनंद होगा। पारिवारिक जीवन में शांति बनाए रखने के लिए निरर्थक वादविवाद न करें। धन और प्रतिष्ठा में हानि ना हो, इसका ध्यान रखें।

कर्क
आवश्यक निर्णयों के लिए आज का दिन अति उत्तम है। आपकी सृजनात्मक शक्तियों में वृद्धि होगी। वैचारिक दृढ़ता एवं मानसिक स्थिरता के कारण कार्यसफलता में सरलता होगी। जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा।

सिंह
धन संबंधित लेनदेन में सावधानी की आवश्यकता है परिजनों से मनमुटाव ना हो, इसका ध्यान रखें। इस दौरान किया गया निवेश भविष्य में अधिक लाभकारी रहेगा। वरिष्ठ अधिकारी आपके काम से खुश रहेंगे नकारात्मक विचारों से दूर रहें। धनखर्च हो सकते है ।

कन्या
वाणी पर संयम रखे । नयें संबंध अनिष्टकारक हो सकते हैं। परिजनों के साथ कलह के प्रसंग बन सकते हैं। किसी काम को करने से पहले किसी बड़े की सलाह जरूर ले । यात्राओ के योग आपको लाभ प्राप्त करा सकते है ।

तुला
आज का दिन आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगा। साथियों के साथ अच्छी तरह से समय बीतेगा। भावनात्मक संबंधों से आप नरम हो सकते हैं। भाई-बहनों से लाभ होगा। प्रतिस्पर्धियों का आप सामना कर पाएंगे। आध्यात्मिक कार्य सफल होंगे। जीवनसाथी की तरफ से हर संभव सहायता प्राप्त होगी । धार्मिक स्थानो पर यात्राएं करने से लाभ प्राप्त होगा ।

वृश्चिक
काम काज की तरफ से मिलने वाले सुखों में कमी मिल सकती है। जिसके कारण आपके स्वभाव मे गुस्सा बढ सकता है । मन में आये नकारात्मक भाव आपको हर तरह से परेशान कर सकते है जिससे आपको निर्णय लेने मे भी परेशानी आ सकती है ।

धनु
पिता की तरफ से मिलने वाले सुखों में कमी मिल सकते है। पिता की सेहत की खराबी भी बनी रहेगी और मान-सम्मान की हानि भी हो सकती है। ससुराल के साथ अच्छे संबंध बनाएँ रखे। अपने गुस्से पर नियंत्रण रखे व किसी का अपमान न करे । ससुराल पक्ष से हर संभव सहायता आपको मिलेगी।

मकर
आज के दिन किसी धार्मिक आयोजनों में शामिल होने से लाभ हो सकता है। आज आत्मविश्वास के साथ प्रत्येक कार्य को सफल बनाएंगे। गृहस्थ जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी। स्वभाव में उग्रता बनी रहेगी इसलिए वाणी पर संयम रखें और अपने गुस्से पर भी नियंत्रण रखे।

कुंभ
इस समय दबाव बढ़ने के कारण तनाव महसूस करेंगे। आज के दिन आप अपनी योग्यता और बुद्धिमत्ता के आधार पर सफलता हासिल करेंगे। परिवार के साथ अच्छा तालमेल रहेगा। आज के दिन घर-परिवार या किसी रिश्तेदार के यहां मांगलिक आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हो सकता है।

मीन
परिवार में सुख- शांति बनी रहेगी। कुटुंब और मित्रों के साथ आनंद के पल बिताएंगे। आपकी आय और धंधे में वृद्धि होगी। शारीरिक और मानसिक सुख बने रहेंगे।

Visits: 69

Leave a Reply