दबंगई ! बसपा नेता अम्बिका चौधरी के भाई व भतीजे के चंगुल से इंजीनियर को कराया मुक्त

बलिया(उत्तर प्रदेश),29 जुलाई 2019।सदर कोतवाली पुलिस ने पूर्व मंत्री व बसपा नेता अम्बिका चौधरी के भाई सतीश चौधरी उर्फ नागा व उनके बेटे सौरभ चौधरी के विरुद्ध एक इंजीनियर को रात में होटल से अपहरण के मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए सौरभ चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के सम्बन्ध में एयर कंडीसन कंपनी के अपहृत इंजीनियर संतोष साहनी ने बताया कि सतीश चौधरी के बलियान होटल में एसी जल गया था। बाद में कंपनी ने मुझे बलिया इनके होटल का एसी बनाने के लिए भेजा। इनके होटल के एसी का कंप्रेसर ब्लास्ट कर गया था। हम अपने 8 लोगों के साथ दिन भर इनके होटल में एसी बनाने का काम किया, जब काम पूरा नही हुआ तो हमने अगले दिन काम करने की बात कही। उनलोगों ने हमसे अपने होटल बलियान में रुकने और आईडी जमा करने को कहा। इस पर हमने इनके होटल में रुकने से मना कर दिया। इसके बाद हम लोग शहर के होटल “आरती इन” में जाकर रुक गए। तभी रात में पांच छह लोगों के साथ सतीश उर्फ नागा चौधरी और उनके लड़के सौरभ चौधरी होटल में मेरे कमरे पर आये पर आए और गाली देते हुए रिवाल्वर मेरे ऊपर तानकर गोली मारने की धमकी देते हुए अपने होटल पर ले गये। वहाँ पहुंच कर उन्होंने हमको मारा पीटा। इस घटना से परेशान हमारे एक साथी ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सारी जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सौरभ चौधरी को वहां से पकड़ा, जबकि सतीश चौधरी उर्फ नागा वहाँ से भाग निकला।
इस बारे में सौरभ चौधरी का कहना रहा कि ये लोग एलेक्टरोवर्ल्ड कंपनी के सर्विस प्रोवाइडर है। हमारे होटल में एसी में आग लगी थी और एसी ब्लास्ट कर गया था। इन्होंने नाइट्रोजन की जगह पर ऑक्सीजन डाल दी थी और जब इनसे आईडी मांगी गयी तो आईडी नही दिये और बिना बताए रात को चले गए। उसी गुस्से में इनको उठाकर ले आया गया।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि तारामंडल गोरखपुर के निवासी विकास मणि त्रिपाठी द्वारा सूचना दी गईं कि उनके लोग “आरती इन” होटल में रुके हुए थे और उनके साथी संतोष साहनी को बलियान होटल के मालिक सतीश उर्फ नागा चौधरी तथा उनके लड़के सौरभ चौधरी उठा कर ले गए है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए बलियान होटल से संतोष साहनी को मुक्त कराते हुए संतोष चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया है।

      बताते चलें कि सतीश चौधरी पर इससे पूर्व भी प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी को गाली देने और जान से मारने कि धमकी का मुकदमा दर्ज है ।

Visits: 73

Leave a Reply