बारिश ! मुम्बई में रेल व विमान सेवा अवरुद्ध

मुम्बई, 27 जुलाई 2019। भारी बरसात के चलते विमान और रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। खराब मौसम के चलते जहां 11 हवाई उड़ानों को रद्द किया गया है,वहीं रेल पटरी पर पानी भर जाने के कारण ट्रेनों का गमनागमन भी बाधित हो गया है।रेल पटरी पर पानी भरने के कारण ‘महालक्ष्मी एक्सप्रेस’ करीब 2000 यात्रियों के साथ ठाणे जिले में बदलापुर के पास फंस गईं।
रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर (ठाणे) शिवाजी पाटिल ने कहा कि उल्हास नदी में पानी बढ़ने के कारण चमटोली में रेल पटरी पर पानी भर जाने से ‘महालक्ष्मी एक्सप्रेस’ वहीं फंस गई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं परन्तु पटरियों पर पानी का बढ़ता स्तर चिंता का कारण बना हुआ है। कहा कि एनडीआरएफ की दो टीमों को मौके पर भेजा गया है और हेलीकॉप्टर सेवाओं और नौसेना की मदद भी मांगी गई है। यात्रियों को निकालने के लिए तीन नाव पहुंची हैं।यात्रियों की सुरक्षा हेतु आरपीएफ,एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं। उनके प्रयासों से वहां से फंसे यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। ट्रेन में फंसे यात्रियों को बिस्कुट और पानी वितरित किया गया है।

Visits: 57

Leave a Reply