सड़क पर लगे गंदे पानी में कपड़ें धोकर लोगों ने दिखाया शासन प्रशासन को आइना

गाजीपुर,10 जुलाई 2019।हंसराजपुर बाजार के निकट जंगीपुर थाना क्षेत्र के ऊसरगांव चौराहे पर सड़क पर हुए भारी जलजमाव में क्षुब्ध नागरिकों ने सामाजिक संस्था समग्र विकास इंडिया के नेतृत्व में, उसी गन्दे पानी में अपने कपड़े धोकर शासन-प्रशासन के प्रति अपने गुस्से का इजहार किया। टूटी फूटी सड़क पर गहरे जल जमाव और जनहित की अनदेखी पर लोगों ने विधायक, सांसद सहित प्रदेश तथा केंद्र सरकार को जनविरोधी बताते हुए जमकर भड़ास निकाली। समग्र विकास इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रज भूषण दुबे ने गाजीपुर के मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया से उनके मोबाइल पर वार्ता कर सड़क की जर्जर स्थिति, जलजमाव और नित्य प्रति हो रही दुर्घटनाओं से अवगत कराते हुए तीन दिन के अंदर दुरुस्त कराने की चेतावनी दी। मामले को संज्ञान में लेते हुए सीडीओ ने तत्काल लोक निर्माण विभाग को आदेश करने की बात कही। ब्रज भूषण दुबे का कहना था कि जिस प्रकार पूर्व की सरकारों में सड़के जानलेवा एवं जर्जर थी वर्तमान सरकार में भी ये आज भी वैसी ही स्थिति में हैं, कोई परिवर्तन नहीं दीख रहा है। अच्छी सड़कों पर चलना सभी नागरिकों का मौलिक अधिकार है। समग्र विकास इंडिया यूथ विंग के अध्यक्ष शोभनाथ यादव ने कहा कि साइकिल मोटरसाइकिल के अलावा पैदल चलने वाला भी सड़कों के लिए टैक्स देता है, किंतु प्रदेश की जानलेवा सड़कें बरसात में और भी भयावह हो गई हैं जिसके लिए हम चुप नहीं बैठेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम यादव ने कहा कि हंसराजपुर से लेकर बिरनो होते हुए भड़सर तक की सड़क में हजारों जानलेवा गड्ढे हैं जिससे प्रति रोज दर्जनों लोग चोटिल होते रहते हैं शायद जिला प्रशासन किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है। उक्त अवसर पर सारिक शमीम सिद्दीकी, पप्पू यादव, श्रवण कुमार,गुल्लू सिंह यादव, कमलेश कुमार राम, हरिश्चंद्र राम, मुन्ना तिवारी, प्रभु नाथ यादव, अभिषेक, प्रमोद राय, प्रेम प्रकाश, पप्पू गुप्ता, गुड्डू खान, शशिकांत प्रजापति, उपेंद्र यादव, आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता राधेश्याम यादव तथा संचालन शोभनाथ ने किया।

Visits: 73

Leave a Reply