बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान में जागरूक बनीं विद्यालय की बालिकाएं

गाजीपुर, 04 जुलाई 2019। बालिकाओं में सुरक्षा से संबंधित जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से,बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत मनिहारी क्षेत्र के किसान इंटर कालेज खिलवा सिखड़ी में आज कार्यक्रम का आयोजन कर छात्राओं को जागरूक किया गया।
वक्ताओं ने कार्यक्रम में आई सी पी एस योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं तथा महिलाओं से संबंधित संचालित योजनाओं के विषय मे विस्तृत जानकारी दी। सम्बन्धित विषयों पर शॉर्ट फिल्म दिखा कर लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। दुल्लहपुर थाना के उपनिरीक्षक अमरनाथ सिह ने इस पर विस्तार से जानकारी देते हुए बाल विवाह रोकथाम, बाल मजदूरी,बाल अपराध, नशामुक्ति, साइबर क्राइम,महिला हेल्प लाइन व सभी इमरजेंसी हेल्प लाइन नम्बर जैसे 181, 1090, 1098, 100, 101,102,108,112 को स्मरण हेतु नोट कराया ।महिला केस वर्कर गायत्री मणि त्रिपाठी ने मंगला योजना,पाक्सो एक्ट, पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया। इस आयोजित जागरूकता अभियान मे प्री एण्ड पोस्ट टेस्ट कराते हुए बालिकाओं को आत्मसुरक्षा की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामअवध यादव ने की ।इस मौके पर कमलेश यादव,सरदार यादव,दुखन्ती यादव,सागर कुशवाहा, सीमा यादव,कुसुम गिरी,कंचन चौहान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Visits: 85

Leave a Reply