बालिका जागरूकता अभियान एक सराहनीय कदम

गाजीपुर,02 जुन 2019।बालिका सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत शासन के निर्देशों के अनुपालन में आशा ज्योति केंद्र द्वारा आज शादियाबाद थाना क्षेत्र के खाकी बाबा सिद्धार्थ इंटर कॉलेज में बालिका सुरक्षा अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान में बालिकाओं को अपने हित व सुरक्षा के लिए सचेष्ट किया गया। इस अभियान में बालिकाओं को साइबर क्राइम, बाल अधिकार, गुड टच – बैड टच, आत्मरक्षा के उपाय सहित इमरजेंसी नंबर की जानकारी दी गयी। इसके साथ ही वक्ताओं ने नशे की लत, बाल अपराध, बाल मजदूरी व बाल विवाह पर अंकुश लगाने के लिए बालिकाओं को जागरूक किया गया। आशा ज्योति केंद्र (वन स्टॉप सेंटर) कार्यकर्ता प्रियंका प्रजापति के अनुसार बालिका जागरूकता रैली 31 जुलाई तक जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में चलायी जाएगी। इससे बालिकाओं में आत्मरक्षार्थ जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि इस जागरूकता अभियान में 218 बालिकाओं ने भाग लिया। इस मौके पर शादियाबाद थाने के उपनिरीक्षक हरि भजन गौतम, बृजमोहन,महिला आरक्षी रीना यादव, माधुरी कुशवाहा आदि उपस्थित रहीं।

Visits: 110

Leave a Reply