ज्यादती ! सड़क से जबरन शव हटाने को लेकर, पुलिस और ग्रामीणों में जम कर हुआ पथराव

गाज़ीपुर,11 जून 2019। मरदह थाना क्षेत्र के बरही(तड़िया)निवासी रामसरेख चौहान 34वर्ष की जमीनी विवाद में लाठी डंडे से पीटकर कल शाम 6 बजे हुई हत्या से गांव में जबरदस्त तनाव फैल गया। हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने शव को बरही बाजार में मुख्य सड़क पर रख राष्ट्रीय राजमार्ग को जामकर हत्यारों को तत्काल पकड़ने और वांछितों पर पुलिस मुकदमा लिखने का दबाव बनाया। मृतक के परिजनों ने थाने में तैनात उपनिरीक्षक प्रमोद गुप्ता की संलिप्तता के चलते उनके खिलाफ भी करवाई की मांग की।परिजनों ने आरोप लगाया कि थाने का उपनिरीक्षक प्रमोद गुप्ता दबंग विपक्षियों से धन उगाही कर उन्हें संरक्षण देते हैं, उसके फलस्वरूप ही यह हत्या हुई है।
बताते चलें कि गांव में आबादी की भूमि को लेकर रामसरेख चौहान व मिश्री चौहान में पुराना विवाद चल रहा था। करीब छह माह पूर्व मिश्री चौहान ने रामसरेख चौहान के लोगों पर थाना के एसआई प्रमोद गुप्ता में मिलकर छेड़खानी का मुकदमा पंजीकृत करा दिया। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि गांव के दबंग मिश्री चौहान के यहाँ दरोगा प्रमोद गुप्ता आते-जाते हैं और उनकी शह पर ही विपक्षी हम लोगों को प्रताड़ित करते हैं।
मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण तथा कई थानों की पुलिस देर रात तक जाम खुलवाने हेतु ग्रामीणों व परिजनों को समझाती रही लेकिन बात नही बनी। देर रात तकरीबन 12:30 बजे पुलिस ने जबरदस्ती रामसरेख चौहान के शव को हटाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया। विरोध करने पर पुलिस ने लाठियां भांजी, जिससे क्षुब्ध ग्रामीणों के जमकर पथराव किया।इससे जाम में फंसे कई बसों और ट्रको के शीशे टूट गये और अनेकों राहगीर घायल हो गए। जिसे जहां जगह मिली,वहां भागकर लोगों ने अपने को चोटिल होने से बचाया। बाद में पुलिस पथराव करने में लिप्त कई लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी है। इस घटना को लेकर बरही (तड़िया)गांव में जबरदस्त तनाव बना हुआ है और गांव में भारी संख्या में पुलिस तैनात है।

Visits: 112

Leave a Reply