व्हाट्सएप पर गलत फोटो डालने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के राडार पर

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),09 जून 2019। सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्रतापूर्ण, भ्रामक व अशोभनीय पोस्ट करने पर तत्परता का परिचय देते हुए सक्रिय पुलिस ने ग्रुप एडमिन की शिकायत पर आरोपी अच्छे लाल को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें कि कल प्रातः व्हाट्सएप ग्रुप लाइव टीवी न्यूज ग्रुप पर एक सदस्य अच्छे लाल द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एडिट की हुई फोटो के साथ आपत्तिजनक कमेंट डाले गये थे। इस संदेश को देखने व पढ़ने के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त होने लगा। जैसे ही इसकी जानकारी ग्रुप एडमिन को हुई, उन्होंने कार्रवाई करते हुए उसे ग्रुप से बाहर निकाल दिया। उन्होंने इसकी शिकायत जनपदीय पुलिस अधिकारी से की।आरोप को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर डा.तेजवीर सिंह ने तत्काल कार्यवाही हेतु कोतवाली पुलिस को आदेशित किया। शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 333/19 धारा 505(2) कायम करते हुए अच्छे लाल पुत्र जगरनाथ निवासी सियावां थाना सैदपुर तथा आशीष कुमार पुत्र रामशिरोमणि निवासी सैदपुर को गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया। पुलिस की इस कार्यवाही से व्हाट्सएप ग्रुप संचालकों व सदस्यों में हड़कंप मचा हुआ है। वुद्धिजीवियों व पत्रकारों ने पुलिस की इस कार्यवाही का स्वागत करते हुए कहा कि इससे व्हाट्सएप व अन्य मीडिया प्लेटफार्म पर लोगों द्वारा पोस्ट की जाने वाली भ्रामक,अपुष्ट व वैमनस्यता पूर्ण खबरों पर रोक लगेगी।

Visits: 145

Leave a Reply