उपासा ! चुनाव ग्यारह जून को

गाजीपुर,08जून 2019। उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसिएशन के जनपदीय कार्यकारिणी का चुनाव/ मनोनयन आगामी 11 जून को अपरांह तीन बजे से जिला पंचायत सभागार में चुनाव अधिकारी की उपस्थिति में संपन्न होगा।
उक्त जानकारी सुभाष चंद्र यादव पूर्व उपाध्यक्ष ने देते हुए सभी संबंधित विभागों के सम्बन्धित लोगों से यथा समय बैठक में उपस्थित होकर चुनाव में प्रतिभाग करने का आग्रह
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसिएशन के संगठन मंत्री ने जनपदीय कार्यकारिणी के गठन/पुनर्गठन हेतु गत माह ही निर्देशित किया था। उसी क्रम में गाजीपुर में गत 6 जून को उपासा के अधीन आनेवाले सभी विभागों के लेखाकारों/सदस्यों की बैठक कर आगामी 11 जून को चुनाव कराने का निर्णय लिया गया।


Views: 78

Advertisements

Leave a Reply